India

Nov 02 2023, 10:17

ईडी के सामने पेश नहीं होंगे दिल्ली के सीएम केजरीवाल, समन को बताया गैरकानूनी, वापस लेने की मांग

#cm_arvind_kejriwal_s_reply_to_ed_s_notice

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बीते सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक को पूछताछ के लिए दो नवंबर को तलब किया था। हालांकि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। इसके जवाब में गुरुवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह नोटिस राजनीति से प्रेरित है। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को कथित शराब नीति घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय ने तलब किया था और उन्हें आज 11 बजे ईडी ऑफिस पहुंचकर एजेंसी के सामने पेश होना था।उससे पहले केजरीवाल ने ईडी द्वारा उन्हें भेज गए समन पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ईडी के नोटिस को गैर कानूनी बताया है। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ईडी का नोटिस गैर कानूनी और राजनीति से प्रेरित है। इस नोटिस को बीजेपी के कहने पर भेजा गया है। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उन्हें नोटिस इसलिए भेजा गया ताकि वह चार राज्यों में चुनाव प्रचार न कर पाएं। उन्होंने कहा कि ईडी तुरंत नोटिस वापस ले।

दिल्ली शराब नीति घोटाले में आप नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया फरवरी से ही जेल में बंद हैं। सिसोदिया की गिरफ्तारी के अलावा हाल ही में आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को भी ईडी ने गिरफ्तार किया। दिल्ली शराब घोटाले को लेकर ईडी का शिकंजा धीरे-धीरे आप के कई नेताओं पर कसता जा रहा है।

इस बीच केजरीवाल की गिरफ्तारी की चर्चाओं से दिल्ली की सियासत गर्मा गई है। सियासी चर्चाओं में इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं कि इससे दिल्ली की आप सरकार पर कोई खतरा होगा। सरकार दिल्ली में आप की ही रहेगी। यहां सवाल सिर्फ मुख्यमंत्री की गद्दी का है। इसमें भी अभी अव्वल यही माना जा रहा है कि ईडी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार नहीं करेगी। लेकिन ऐसा होने की सूरत में भी किसी दूसरे नेता को तुरंत मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा। इसके लिए पार्टी अदालती कार्यवाही का रुख देखेगी। जिस तरह दावे के साथ आप नेता पूरे घटनाक्रम को साजिश करार दे रहे हैं, उसमें माना जा रहा है कि अदालत से राहत मिल जाए। लेकिन अगर मामला इसके उलट होता है तो कानूनी प्रावधानों के हिसाब से फैसला लिया जाएगा।

India

Nov 02 2023, 05:24

बिहार के सारण में बड़ा हादसा, सरयू नदी में नाव पलटने से डेढ़ दर्जन से अधिक लोग लापता, 3 के शव बरामद, राहत बचाव कार्य जारी

बिहार के सारण जिला के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत मटियार घाट के समीप बुधवार की देर शाम नाव के पलटने से उसपर सवार 20 से 25 लोग डूब गए। जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने खोजबीन शुरू कर दी। तीन लोगों का शव नदी से बरामद किया गया। वहीं, तीन अन्य लोगों को जिंदा बचाया गया है। अन्य लगभग डेढ़ दर्जन लोगों की खोज जारी है।

सूचना मिलते ही डीएम अमन समीर एवं एसपी डॉ. गौरव मंगला मौके पर पहुंच गए और विशेष खोज अभियान शुरू कराया। रात में कई नाव के साथ डूबे हुए लोगों की तलाश जारी है। घाट के आसपास अफरातफरी मची हुई है।

मृतकों की पहचान

मृतकों में मांझी थाना क्षेत्र के मटियार गांव निवासी शिवबच्चा प्रसाद की पत्नी फुलकुमारी देवी, मुन्ना प्रसाद की पत्नी छठी देवी शामिल हैं। तीसरे मृतक की पहचान की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, मांझी के कुछ किसान परवल की लत्ती बोने के लिए उत्तर प्रदेश के बलिया जिले स्थित नदी किनारे दियारा में गए हुए थे। उसके बाद वहां से शाम साढ़े छह से सात बजे के बीच वे लोग नाव से वापस लौट रहे थे।

इसी बीच सरयू नदी के तेज बहाव में नाव के फंस जाने के कारण नाव पलट गई और उस पर सवार करीब 20 से 25 लोग पानी में डूब गए। घटना मटियार घाट के समीप हुई है। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन की ओर से भी खोजबीन शुरू कर दी गई है। तीन का इलाज निजी अस्पताल में चल रही है। अन्य की खोज जारी है।

 एसपी डॉ. गौरव मंगला ने बताया कि छह लोगों को निकाला गया है। जिसमें तीन की मौत हो चुकी है, वहीं तीन जीवित हैं, जिनका इलाज चल रहा है। जिन किसानों के स्वजन नाव से नदी उस पार गए थे, वे लोग अपनों के आने का इंतजार कर रहे हैं।

India

Nov 01 2023, 20:18

मिजोरम चुनाव को लेकर सोनिया गांधी ने जारी किया वीडियो, मतदाताओं से शांति और समृद्धि के लिए कांग्रेस को वोट करने की अपील

#mizoram_assembly_election_sonia_appeal_to_mizoram_voters_to_vote_for_congress

मिजोरम में 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। मिजरोम विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस समेत सभी पार्टियां पूरी तरह से तैयार है। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने एक वीडियो जारी कर मिजोरम के लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की है।

सोनिया गांधी ने वीडियो संदेश में विशेष रूप से युवाओं और महिलाओं से व्यक्तिगत अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस अनुभव और सुरक्षा का हाथ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जो मिजोरम के विकास, उसके लोगों के सशक्तिकरण और समाज के सबसे कमजोर लोगों की सुरक्षा की गारंटी दे सकती है। सोनिया गांधी ने याद दिलाया कि कैसे पार्टी ने कर्नाटक, छत्तीसगढ़, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों में किए गए अपने वादों को पूरा किया है।

सोनिया गांधी ने कहा, 'आप सभी जानते हैं, मुझे यकीन है कि मिजोरम मेरे दिल में एक बहुत ही विशेष स्थान रखता है। मैंने पिछले कुछ वर्षों में कई बार दौरा किया है। आपके रीति-रिवाजों और संस्कृति, आपकी भूमि की सुंदरता और समृद्धि ने मुझ पर गहरी छाप छोड़ी है। सबसे बढ़कर मैंने आपकी गर्मजोशी और स्नेह को कभी नहीं भूलूंगी।' 

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने इस बात को याद किया कि उन्होंने ऐतिहासिक मिजो करार के तत्काल बाद अपने परिवार के साथ मिजोरम का दौरा किया था। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने संसद में कानून पारित करवाया, जिससे मिजोरम में वन कानून कमजोर हुए।

India

Nov 01 2023, 18:55

महुआ मोइत्रा का संसदीय खाता 47-बार दुबई से हुआ लॉग-इन, मंत्रालय ने संसद की एथिक्स कमिटी को बताया

#47_log_ins_to_mahua_moitra_s_parliamentary_account_from_dubai

कैश फॉर क्वेरी यानी कि संसदीय सवालों के बदले पैसे वाले मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा गुरुवार 11 बजे एथिक्स कमेटी के सामने पेश होंगी। उससे एक दिन पहले मामले से जुड़े सूत्रों ने दावा किया है कि तृणमूल कॉन्ग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की संसद की लॉगिन आईडी का इस्तेमाल दुबई से कम से कम 47 बार हुआ है। सूत्रों के मुताबिक केन्द्रीय सूचना एवं प्रौद्यिगिकी मंत्रालय ने यह जानकारी महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर संसद में प्रश्न पूछने के आरोपों की जाँच कर रही संसदीय आचार समिति को दी है। 

बता दें कि इससे पहले मोइत्रा ने माना था कि उन्होंने हीरानंदानी के साथ अपने लॉग-इन क्रेडेंशियल्स साझा किए हैं, जिन्हें उन्होंने लंबे से एक करीब दोस्त के रूप में बताया है, लेकिन इस बात से इनकार किया है कि उन्हें इसके लिए उनसे धन मिला था। टीएमसी सांसद ने जोर देकर कहा है कि (संसद में पूछे गए) सवाल हमेशा उनके खुद के ही थे। 

वहीं, लोकसभा की एथिक्स कमेटी के सामने पेश होने से एक दिन पहले महुआ मोइत्रा ने बुधवार को कहा कि वह कल पैनल के सामने पेश होंगी लेकिन उन्होंने अपना एक पत्र सोशल मीडिया पर डालकर कमेटी के सामने भेजा है। अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि अनंत देहाद्राई ने अपनी शिकायत में अपने आरोपों के समर्थन में कोई ठोस एविडेंस नहीं दिया है। उन्होंने कहा आरोपों की गंभीरता को देखते हुए, यह जरूरी है कि कथित 'रिश्वत देने वाले' हीरानंदानी को बुलाया जाए।

बता दें कि महुआ मोइत्रा पर आरोप हैं कि उन्होंने दुबई में रहने वाले कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से महँगे गिफ्ट और पैसे लेकर संसद में अडानी समूह के विरुद्ध प्रश्न पूछे। उन पर यह भी आरोप है कि प्रश्न पूछने के लिए उन्होंने अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्शन हीरानंदानी के साथ साझा किए। दर्शन ने उनका उपयोग दुबई में बैठ कर महुआ के माध्यम से संसद में प्रश्न उठाने के लिए किया।

India

Nov 01 2023, 18:54

जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल की भारत से लेकर लंदन और दुबई में फैली 538 करोड़ की संपत्ति की जब्त

 प्रवर्तन निदेशालय ने जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल और उनके परिवार के सदस्यों के साथ ही कंपनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी। एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच के तहत जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल, उनके परिवार के सदस्यों और कंपनी की 538 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की गई है। यह संपत्तियां लंदन, दुबई और भारत में स्थित हैं।

जांच एजेंसी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड (जेआईएल) के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच में मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के प्रावधानों के तहत 538.05 करोड़ रुपये की संपत्ति अस्थायी रूप से जब्त की है। जब्त की गई संपत्तियों में 17 आवासीय फ्लैट और बंगले और वाणिज्यिक परिसर शामिल हैं। लंदन, दुबई और भारत के विभिन्न शहरों में स्थित ये संपत्तियां जेटएयर प्राइवेट लिमिटेड और जेट एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड, नरेश गोयल, उनकी पत्नी अनीता और बेटे निवान और कुछ अन्य कंपनियों के नाम पर हैं।

धन शोधन का यह मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से जेट एयरवेज, गोयल, उनकी पत्नी अनीता गोयल और कंपनी के कुछ पूर्व अधिकारियों के खिलाफ कथित धोखाधड़ी के मामले में दर्ज प्राथमिकी से सामने आया है।

ट्रस्ट बनाकर भारत से विदेशों में धन की हेराफेरी का आरोप 

 बैंक की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसने जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड को 848.86 करोड़ रुपये का ऋण दिया था जिसमें से 538.62 करोड़ रुपये बकाया थे। इससे पहले रिमांड पर सुनवाई के दौरान जांच एजेंसी ने कहा था कि जेट एयरवेज के संस्थापक ने विदेश में विभिन्न ट्रस्ट बनाकर भारत से विदेशों में धन की हेराफेरी की।

जांच में पता चला कि आरोपी ने विदेश में कई ट्रस्ट बनाए हैं और उन ट्रस्टों के माध्यम से उसने विभिन्न अचल संपत्तियां खरीदी हैं। इसमें कहा गया था कि इन ट्रस्टों के लिए इस्तेमाल किया गया धन कुछ और नहीं बल्कि अपराध से अर्जित धन (पीओसी) है जिसे भारत से विदेश भेजा गया।

भारत में कंपनियों का जाल बनाकर अर्जित की गईं अचल संपत्तियां 

 ईडी ने कहा कि उनकी जांच से पता चला है कि गोयल ने मुंबई में उच्च मूल्य की संपत्तियां खरीदी थीं और बाद में उन्हें बेच दिया था। उन्होंने भारत में कंपनियों का एक जाल भी बनाया था जिसके माध्यम से उसने बहुत सारी अचल संपत्तियां अर्जित की गईं। एक ऑडिट रिपोर्ट का हवाला देते हुए ईडी ने दावा किया है कि जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड (जेआईएल) की ओर से लिए गए ऋण का उपयोग फर्नीचर, परिधान और आभूषण जैसी अचल संपत्तियों की खरीद के लिए किया गया था।

गोयल के आवासीय कर्मचारियों के वेतन और उनकी बेटी की एक प्रोडक्शन कंपनी के परिचालन खर्च का भुगतान भी जेआईएल के खातों से किया गया। गोयल को ईडी ने एक सितंबर को धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में मुंबई के आर्थर रोड जेल में है।

India

Nov 01 2023, 17:58

भारतीय नौसेना का कमाल, बंगाल की खाड़ी में किया ब्रह्मोस मिसाइल परीक्षण, मारक क्षमता 290 किमी मैक 2.8 (ध्वनि की गति से लगभग तीन गुना) की उच्च गति

देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए तीनों सेनाओं निरंतर अपनी ताकत को और भी ज्यादा बढ़ा रहा है। इसी दौरान भारतीय नौसेना ने ब्रह्मोस मिसाल का सफल परीक्षण भी पूरा कर लिया है। नौसेना ने बुधवार को बंगाल की खाड़ी में ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण कर लिया है। भारतीय नौसेना ने जानकारी दी कि मिसाइल परिक्षण भी कामयाब और फायर की गई मिसाइल ने सभी परिक्षण को पूरा कर चुके है। बता दें कि ब्रह्मोस मिसाइल का नाम भारत की ब्रह्मपुत्र नदी और रूस की मोस्कवा नदी के नाम पर रखा गया है। दरअसल, ब्रह्मोस मिसाइल इंडिया और रूस का संयुक्त उद्यम है। इस मिसाइल की मारक क्षमता 290 किमी. है जो मैक 2.8 (ध्वनि की गति से लगभग तीन गुना) की उच्च गति के साथ विश्व की सबसे तेज क्रूज मिसाइल भी कही जाती है।

वायुसेना भी कर चुकी है ब्रह्मोस का परीक्षण

 इससे पहले भारतीय वायुसेना ने भी बंगाल की खाड़ी में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का एयर लॉन्च वर्जन का सफल परीक्षण भी कर लिया है। वायुसेना ने ये परीक्षण अक्टूबर में किया था। जिसे स्वदेशी हथियार प्रणालियों के इलाके में एक बड़ी सफलता कही गई है।

सुखोई लड़ाकू विमान से किया गया था परीक्षण

 अक्टूबर में भारतीय वायुसेना ने सुखोई-30MKI लड़ाकू विमान से ब्रह्मोस एयर-लॉन्च वर्जन मिसाइल का सफल परीक्षण पूरा कर लिया था। भारतीय वायुसेना का सुखोई-30MKI फाइटर जेट ब्रह्मोस क्रूज मिसाइलों को लॉन्च करने की क्षमता से भरी हुई है। जो लंबी दूरी पर दुश्मन के ठिकानों पर हमला करने में सक्षम है।

इस मिसाइल परीक्षण के उपरांत रक्षा अधिकारियों ने मीडिया को बताया था कि, पिछले कुछ दिनों में ब्रह्मोस हवा से प्रक्षेपित मिसाइल को सुखोई 30MKI फाइटर जेट से लॉन्च किया गया था। जेट ने दक्षिणी प्रायद्वीप में एक हवाई अड्डे से मिसाइल के साथ उड़ान भरी थी और एक लक्ष्य पर सफलतापूर्वक हमला करते हुए 1,500 किमी से ज्यादा की यात्रा की।

 

भारत के पास मौजूद उन्नत हथियारों में एक है ब्रह्मोस मिसाइल

जानकारी के अनुसार ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल सुपरसोनिक हथियार प्रणाली का लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल है। जिसे रूस के साथ मिलकर विकसित भी कर लिया गया है। ये मिसाइल इंडिया के पास मौजूद सबसे उन्नत हथियारों में से एक है। फिलहाल भारत हवा से लॉन्च की जाने वाली ब्रह्मोस क्रूज मिसाइलों का एक लंबी दूरी का संस्करण विकसित करने पर काम करने में लगा हुआ है।

India

Nov 01 2023, 17:55

वर्ल्ड कप से पहले सेमीफाइनल में जीत का जश्न पड़ सकता है फीका, यहां पढ़िए, आईसीसी से बात करने के बाद जय शाह ने बताई ये वजह

 वनडे वर्ल्ड कप 2023 अपना आधा पड़ाव पार कर चुका है और फैंस के बीच क्रिकेट का खुमार छाया हुआ है। इस बीच BCCI के पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए लिए निर्णय फैंस को थोड़ा निराश भी कर सकते हैं। BCCI ने दिल्ली और मुंबई में हवा की गुणवत्ता खराब होने के कारण दोनों बड़े शहरों में विश्व कप के बाकी मैचों में आतिशबाजी पर प्रतिबंध भी लगा रहा है।

दिल्ली में अब इस वर्ल्ड कप का सिर्फ एक मैच होना है। 6 नवंबर को यहां बांग्लादेश का सामना श्रीलंका से होगा, जबकि मुंबई में अभी तीन मैच होने बाकी है। पहले इंडियन टीम यहां दो नवंबर को श्रीलंका से खेलने वाली है। जिसके उपरांत सात नवंबर को ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला अफगानिस्तान से है और 15 नवंबर को पहले सेमीफाइनल की मेजबानी इसी मैदान में करने जा रही है।

BCCI सचिव जय शाह ने बुधवार को एक बयान ने इस बारें में बोला है, "बीसीसीआई पर्यावरण संबंधी चिंताओं के प्रति संवेदनशील है। मैंने इस मामले को औपचारिक रूप से आईसीसी के साथ उठाया है और मुंबई में कोई आतिशबाजी का प्रदर्शन नहीं होगा, जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है। बोर्ड पर्यावरणीय मुद्दों से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है और हमेशा अपने प्रशंसकों और हितधारकों के हितों को सबसे आगे रखेगा।

 बीसीसीआई मुंबई और नई दिल्ली दोनों में वायु गुणवत्ता को लेकर तत्काल चिंता को स्वीकार करता है। यद्यपि हम क्रिकेट के उत्सव के अनुरूप आईसीसी विश्व कप की मेजबानी करने का प्रयास करते हैं, हम अपने सभी हितधारकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपनी प्रतिबद्धता पर दृढ़ हैं।" दिल्ली की वायु गुणवत्ता बुधवार को निरंतर 5वें दिन 372 वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के साथ "बहुत खराब" श्रेणी में ही थी। मुंबई में भी प्रदूषण की स्थिति चिंताजनक बन गई है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने मंगलवार को इस मुद्दे पर स्वत: संज्ञान लेते हुए मुंबई में "बिगड़ते" वायु गुणवत्ता सूचकांक पर चिंता जाहिर की है।

India

Nov 01 2023, 17:53

दिवाली से पहले फिर से महंगाई की मार! LPG सिलेंडर की कीमत में ₹100 की वृद्धि, जान लीजिए, अपने शहर का हाल

 दिवाली के त्योहार से पहले महंगाई की मर होने वाली है। जहां एक ओर धीरे-धीरे प्याज के दाम बढ़ रहे है वहीं, अब देश के कई जगहों पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों ने इजाफा हुआ है। बता दें कि OMC ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ₹100 की बढ़ोतरी की है। गौरतलब है कि पिछले दो महीनों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में यह दूसरी बढ़ोतरी है। यह बढ़ोतरी 1 नवंबर यानी आज से लागू होगी।

घरेलू सिलेंडर में कोई परिवर्तन नहीं

हालांकि, इस महंगाई के बीच आम लोगों को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि घरों में इस्तेमाल किए जाने वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। अब इस कीमत के अनुसार, दिल्ली में 19 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमत ₹1,833 है. अन्य प्रमुख शहरों में, इसी सिलेंडर की कीमत क्रमशः कोलकाता में ₹1,943, मुंबई में ₹1,785, बेंगलुरु में ₹1,914.50 और चेन्नई में ₹1,999.50 है।

ये है घेरलु सिलेंडर का रेट

वहीं, घर में इस्तेमाल किये जाने वाले एलपीजी सिलेंडर कोलकाता में यह 929 रुपये में उपलब्ध है। वहीं, मुंबई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 902.5 रुपये है और चेन्नई में यह 918.5 रुपये में बेचा जा रहा है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत अभी भी ₹903 है।

सब्सिडी ₹200 से बढ़ाकर ₹300 प्रति सिलेंडर

4 अक्टूबर को, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रसोई गैस सब्सिडी में वृद्धि को मंजूरी दे दी, जिसके तहत कई परिवारों को सब्सिडी ₹200 से बढ़ाकर ₹300 प्रति सिलेंडर कर दिया गया। ऐसे में कहा यह भी जा रहा है कि यह फैसला इसलिए भी लिया गया है क्योंकि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है और 2024 में लोकसभा के चुनाव भी है। ऐसे में जनता को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कथित तौर पर यह कदम उठाया गया है।

पीएम उज्ज्वला योजना योजना का विस्तार

ग्रामीण महिलाओं पर विशेष ध्यान देने के साथ अतिरिक्त सब्सिडी प्रदान करने का सरकार का कदम, अतिरिक्त 7.5 मिलियन महिलाओं को लक्षित करते हुए, पीएम उज्ज्वला योजना योजना का विस्तार करने की मंजूरी के तुरंत बाद आया है। यह विस्तार अगले तीन वर्षों के भीतर लाभार्थियों की कुल संख्या को 103.5 मिलियन तक बढ़ाने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है।

रसोई गैस सिलेंडर की कीमत ₹200 कम

इससे पहले 29 अगस्त को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को रक्षा बंधन से पहले महिलाओं के लिए उपहार के रूप में 14.2 किलोग्राम एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत ₹200 कम कर दी थी। यह कदम तब उठाया गया है जब बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र को बढ़ती आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

India

Nov 01 2023, 17:52

दिवाली से पहले फिर से महंगाई की मार! LPG सिलेंडर की कीमत में ₹100 की वृद्धि, जान लीजिए, अपने शहर का हाल

 दिवाली के त्योहार से पहले महंगाई की मर होने वाली है। जहां एक ओर धीरे-धीरे प्याज के दाम बढ़ रहे है वहीं, अब देश के कई जगहों पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों ने इजाफा हुआ है। बता दें कि OMC ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ₹100 की बढ़ोतरी की है। गौरतलब है कि पिछले दो महीनों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में यह दूसरी बढ़ोतरी है। यह बढ़ोतरी 1 नवंबर यानी आज से लागू होगी।

घरेलू सिलेंडर में कोई परिवर्तन नहीं

हालांकि, इस महंगाई के बीच आम लोगों को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि घरों में इस्तेमाल किए जाने वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। अब इस कीमत के अनुसार, दिल्ली में 19 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमत ₹1,833 है. अन्य प्रमुख शहरों में, इसी सिलेंडर की कीमत क्रमशः कोलकाता में ₹1,943, मुंबई में ₹1,785, बेंगलुरु में ₹1,914.50 और चेन्नई में ₹1,999.50 है।

ये है घेरलु सिलेंडर का रेट

वहीं, घर में इस्तेमाल किये जाने वाले एलपीजी सिलेंडर कोलकाता में यह 929 रुपये में उपलब्ध है। वहीं, मुंबई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 902.5 रुपये है और चेन्नई में यह 918.5 रुपये में बेचा जा रहा है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत अभी भी ₹903 है।

सब्सिडी ₹200 से बढ़ाकर ₹300 प्रति सिलेंडर

4 अक्टूबर को, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रसोई गैस सब्सिडी में वृद्धि को मंजूरी दे दी, जिसके तहत कई परिवारों को सब्सिडी ₹200 से बढ़ाकर ₹300 प्रति सिलेंडर कर दिया गया। ऐसे में कहा यह भी जा रहा है कि यह फैसला इसलिए भी लिया गया है क्योंकि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है और 2024 में लोकसभा के चुनाव भी है। ऐसे में जनता को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कथित तौर पर यह कदम उठाया गया है।

पीएम उज्ज्वला योजना योजना का विस्तार

ग्रामीण महिलाओं पर विशेष ध्यान देने के साथ अतिरिक्त सब्सिडी प्रदान करने का सरकार का कदम, अतिरिक्त 7.5 मिलियन महिलाओं को लक्षित करते हुए, पीएम उज्ज्वला योजना योजना का विस्तार करने की मंजूरी के तुरंत बाद आया है। यह विस्तार अगले तीन वर्षों के भीतर लाभार्थियों की कुल संख्या को 103.5 मिलियन तक बढ़ाने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है।

रसोई गैस सिलेंडर की कीमत ₹200 कम

इससे पहले 29 अगस्त को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को रक्षा बंधन से पहले महिलाओं के लिए उपहार के रूप में 14.2 किलोग्राम एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत ₹200 कम कर दी थी। यह कदम तब उठाया गया है जब बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र को बढ़ती आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

India

Nov 01 2023, 17:18

हमास के तेवर नरम, बड़ी संख्या में गाजा में कैद कुछ बंधकों को रिहा करने का लिया फैसला, अबू ओबैदा ने एक वीडियो संदेश में की यह घोषणा

 इजराइल-हमास के बीच जारी जंग में दोनों देशों के लोगों की बड़ी संख्या में मौत हुई है। हमास के आतंकियों ने न सिर्फ इजराइल में घुसपैठ करके आतंक मचाया, बल्कि वहां के नागरिकों को बंधक बनाकर, उन्हें मानव शिल्ड की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं।

अब फिलिस्तीन के इस आतंकी संगठन ने, गाजा में कैद कुछ बंधकों को रिहा करने का फैसला लिया है। कसम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने एक वीडियो संदेश में यह घोषणा की। साथ ही ओबैदा ने इजराइल को धमकी भी दी। उन्होंने इजरायली बलों के लिए ‘कब्रिस्तान’ और ‘दलदल’ में बदलने का भी वादा किया। हमास ने कहा कि उन्होंने बिचौलियों को सूचना दे दी है कि वह कुछ विदेशियों को रिहा कर देंगे।

230 से भी ज्यादा बंधक हमास की कैद में

हमसा के आतंकियों ने अपने कब्जे में 230 से भी ज्यादा लोगों को बंधक बनाकर रखा है। इसमें इजराइल के सैनिकों के अलावा, आम नागरिक और कुछ विदेशी भी शामिल हैं। 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजराइल पर किए गए हमले के दौरान ही उन्होंने सभी को बंधक बना लिया था।

बता दें कि हमास ने अभी तक कुल 5 बंधकों को रिहा किया है. इन बंधकों की रिहाई या तो राजनयिक चैनल के माध्यम से हुई है, जिसमें कतर और इजिप्ट ने अहम भूमिका निभाई।

संयुक्त राष्ट्र सहित अन्य संगठनों ने उठाई आवाज

कई मानवाधिकार संगठन और संयुक्त राष्ट्र ने भी हमास से इन बंधकों को रिहा करने के आदेश दिए थे। वहीं, जिन लोगों को बंधक बनाया गया है उनके परिजनों ने इजराइली सरकार से उनकी रिहाई की मांग की है। इसके लिए इजराइल में ही कई स्थानों पर प्रदर्शन भी हो रहे हैं।